पहले वर्ल्ड कप की रोचक बातें, गैरी गिल्मोर का जलवा - 1975 वर्ल्ड कप , first world cup?

 

rochak tathya first worldcup



क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का पहला संस्करण 7 से 21 जून 1975 के बीच इंग्लैंड में आयोजित किया गया था।

1. टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में विभाजित किया गया था। ग्रुप ए में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और ईस्ट अफ्रीका की टीमें थी। इस ग्रुप से इंग्लैंड ने पहले और न्यूजीलैंड ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें थी। इस ग्रुप से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया था।

  • 2. इस वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम पर नहीं चाहेगा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे 60 ओवर बल्लेबाजी कर नाबाद 36 रन बनाए थे।
epic rochak tathya cricket update




4. इस वर्ल्ड कप में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मेजबान इंग्लैंड ने बनाया जब उसने टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 334 रन बनाए थे।

5.ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मोर ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रनों पर 6 विकेट लिए थे। गिल्मोर का वर्ल्ड कप मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड 1983 में विंस्टन डेविस ने तोड़ा।

epic rochak tathya cricket update


Comments