महाराणा प्रताप के कुछ अनसुने किस्से !
दोस्तो क्या आप जानते हैं महाराणा प्रताप की ये बात की जब महाराणा को क्रोध आता था तो उनके शरीर में लगे हुए घाव में से खून की पिचकारी निकलती थी और ये सब दृश्य देख के दुश्मन की सेना में कुछ लॉग तो वेसे ही डर के भाग जाते हैं!
जी हां आपने सही पढ़ा दंत कथाओं में ऐसा बताया गया कि महाराणा प्रताप जब भी युद्ध क्षेत्र में युद्ध के लिए जाते थे तो वो दुश्मन की सेना पर काल बनके टूट पड़ते थे और जब उनको बहुत क्रोध आता था तो उनके शरीर पर लगे हुए घाव में से खून की पिचकारियां बहती थी और दंत कथाओं मैं कहा जाता है कि महाराणा प्रताप सिंह जी जब भी युद्ध करते थे तो उनकी कुलदेवी का अंश उनमे आ जाता था! और ऊपर से एकलिंग जी के परम भक्त थे हमारे महाराणा तो दोस्तो ऐसे थे हमारी भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप सिंह जी सिसोदिया!
🙏🙏जय एकलिंगजी🙏🙏
Comments
Post a Comment