एसिडिटी का घरेलु और रामबन उपाय
दोस्तो क्या आप भी परेशान है एसिडिटी की समस्या से क्योंकि भागदोड़ भरी दुनिया में ना तो खाने-पीने का समय मिलता है और ना ही सुकुन ! और खा लिया तो पागन की समस्या भी होती है। और फिर रात में बहुत तेज एसिडिटी बनती है! तो आज हम आपको एक राम बान तरिका बता रहे हैं ये एक बार जरूर अजमा के देखना और फिर मुझे बताना कि ये नुस्खा काम आया या नहीं!
तो दोस्तो आपको क्या करना है जब भी आपको एसिडिटी हो तो आप एक कप दूध बिल्कुल ठंडा दूध लें और उसमें आधा छम्मच चीनी मिलायें या नहीं भी मिलायें तो कोई बात नहीं और पी लें, 5 मिनट में आपको आराम मिलेगा, और ये आप रोज भी करेंगे तो इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और दोस्तो दूध तो सबके घर में होता ही है और इसमें खर्चा भी नहीं है और आप देखेंगे कि आपको रात को नींद भी बहुत अच्छी आएगी में ज्यादा घुमा फिरा के बात नहीं करूंगा और सीधा बोलता हूं कि आप दूध को एक बार ट्राई करें इसे आपको 101% आराम होगा ! तो क्या मुश्किल है इसमें और आपकी एसिडिटी की समस्या खत्म हो जाएगी।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment