महाभारत का लाक्षाग्रह
दोस्तो क्या आपको पता है महाभारत के समय में जो लाक्षाग्रह बनाया गया था वो कहां है? नहीं तो चलो हम बताते हैं आपको इसके बारे में-
महाभारत में दुर्योधन और मामा शकुनि में एक चाल चली थी जिस्मे पांडवों को मारने का पूरा प्रयास किया गया था ! और उसके लिए कोरवो ने हस्तिनापुर से बहुत दूर एक घर बनाया जो कि बिल्कुल लाख का बना हुआ था, और वो घर था मध्य प्रदेश के मंदसौर में जी हां मंदसौर वही जिसे रावण की बड़ी रानी मंदोदरी का मायका भी कहा जाता है! कोरवो ने सुनियोजित धंग से एक योजना बनाई और एक लाक्षागृह का निर्माण करवाया और 5 पांडव भाईयों को यहां रुकने को बोला और ये लाक्षाग्रह मंदसौर जिले में पड़ता है! खेर कोरव अपनी योजना में विफ़ल हो गए क्योंकि सत्य की हमेशा जीत होती है! और पांडव सकुशल वहां से बच के निकल गए! तो ये जान कर आपको आशचर्य हुआ ना! कहानी पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद में ऐसी ही कहानियां आपके लिए हमेशा लिखता रहूंगा
धन्यवाद !! 🙏🙏
Comments
Post a Comment