टाइटैनिक जहाज को देखने गई टीम गायब😌😌

टाइटैनिक जहाज को देखने गई टीम गायब😌😌 Titanic: हर 30 मिनट में आ रही आवाजें, 2000 KM एरिया में रेस्क्यू लेकिन पनडुब्बी का सुराग नहीं, खतरे में 5 जान ! अटलांटिक महासागर में रविवार से एक पर्यटक पनडुब्बी लापता है. टाइटैनिक पर्यटक पनडुब्बी की तलाश में तमाम कोशिशें की जा रही है. इस बीच पता चला है कि रेसक्यू टीम को हर 30 मिनट के अंतराल पर कुछ आवाजें सुनाई दे रही है. इससे उम्मीद है कि पनडुब्बी में सवार लोग अभी जीवित हैं, और उन्हें रेस्क्यू किया जा सकता है. रेस्क्यू के काम में लगी रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल्स (आरओवी) से अबतक नेगेटिव रिजल्ट ही मिले हैं. टाइटैन पर्यटक पनडुब्बी को लापता हुए तीन दिन हो गए हैं. इस पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं. ये लोग टाइटैनिक का मलबा देखने निकले थे. पानी के भीतर विजिबिलिटी बेहद कम है. मंगलवार तक के अपडेट के मुताबिक, महासागर के भीतर 1,970 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू टीम को चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है. टाइटैनिक का मलबा समुद्र में 12,500 फीट नीचे है. इसके मलबे तक पहुंचना आसान नहीं है. पानी के प्रेशर की वजह से सीक्राफ्ट के क्रैश होने का खतरा रहता है. 30 मिनट के अंतराल पर सुनाई पड़ रही आवाज रेस्क्यू टीम ने बताया कि मंगलवार को हर 30 मिनट में आवाजें सुनाई दी. यहां पानी के भीतर साउंड वेव को पहचान करने वाले सोनार मशीन को तैनात किया गया है. पानी के भीतर से लगातार आ रही आवाज के बाद यहां और भी सोनार की तैनाती की गई है. यह मशीन पानी के भीतर से आ रही आवाज की पहचान कर सकता है.

Comments