Suryakumar Yadav , वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरकार सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की शानदार पारी खेली.

 

Suryakumar Yadav , ROCHAK TATHYA




IND vs WI: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव का बड़ा कारनामा, कोहली-रोहित के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ा

टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्या ने 44 गेंदों में 188 के स्ट्राइक रेट के साथ 83 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने अपनी 83 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने का भी काम किया. सूर्या ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में ही पूरा कर लिया. अपनी इस पारी में स्काई ने 10 चौके लगाने के साथ 4 छक्के भी लगाए. इसी के साथ सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सूर्या ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से अब सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने यह मुकाम अपने 50वें मैच में हासिल किया. वहीं रोहित शर्मा ने 92वें जबकि कोहली ने 104वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने के मामले में एविन लुईस के बाद सूर्यकुमार यादव दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.


Suryakumar Yadav , वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरकार सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की शानदार पारी खेली.

Suryakumar Ashok Yadav is an Indian international cricketer who plays for the Indian cricket team since 2021. For his exceptional batting performances in T20 cricket, he is widely considered as one of the best in this format in the current times. He is the current vice-captain of the Indian Cricket team in T20
Born: 14 September 1990 (age 32 years), Mumbai
Spouse: Devisha Shetty (m. 2016)
Current teams: Mumbai Indians (Batter), Mumbai cricket team (Batter)
Dates joined: 14 March 2021 (India national cricket team),
Parents: Ashok Kumar Yadav, Swapna Yadav
Height: 1.8 m
2009–2011, 2013–present: Parsi Gymkhana club (squad no. 63)

Comments